ग्रामीण भारत की साक्षरता दर पिछले एक दशक में 10% तक बढ़ी, महिला साक्षरता में 14.5% की बढ़ोतरी
ग्रामीण साक्षरता सहित साक्षरता दर में सुधार करने के लिए भारत सरकार ने कई केंद्र प्रायोजित योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं, जैसे समग्र शिक्षा अभियान, साक्षर भारत, पढ़ना लिखना अभियान और चल रहे उल्लास-नव भारत (ULLAS) साक्षरता कार्यक्रम.