भारतीय रेलवे का इंजीनियरिंग चमत्कार, देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘पंबन ब्रिज’ बनकर तैयार
नए पंबन पुल को संचालित करने के लिए एक काउंटरवेट मैकेनिज्म लगाया गया है, जो कम बिजली की खपत करता है. अगर कोई जहाज पुल के नीचे से गुजरना चाहता है, तो उसे समुद्री विभाग से समन्वय करना होगा.