Bharat Express

Swimming

डायना न्याड ने क्यूबा से फ्लोरिडा तक 110 मील की दूरी तैरकर बिना शार्क केज के पार करने वाली पहली व्यक्ति बनने का गौरव हासिल किया.

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को ओलंपिक में 'मेडल किंग' कहा जाता है. उन्होंने ओलंपिक में कुल 28 मेडल जीते हैं, जो कि किसी एथलीट द्वारा ओलंपिक खेलों में जीते हुए सर्वाधिक मेडल हैं.

गर्ट्रूड एडरले ने साल 1926 में 6 अगस्त के दिन इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया था. वह ऐसा करने वाली पहली महिला थीं.