तेलंगाना: शराब के शौक ने चोर को पहुंचाया जेल, दुकान में चोरी के बाद मौके पर ही कर बैठा शराब पार्टी
तेलंगाना में एक शराब की दुकान में हुई चोरी में चोर ने छत के रास्ते घुसकर नकदी चुराई और सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय कर दिए, लेकिन उसकी शराब पीने की आदत ने उसे नशे में गिरफ्तार होने का कारण बना दिया.