Robbery in Wine Shop
तेलंगाना के एक शराब की दुकान में हुई एक अनोखी चोरी ने लोगों को हैरान कर दिया है. चोर ने बड़ी चालाकी से दुकान की छत की टाइल्स हटाकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया, सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय किया, और कैश ड्रॉअर से नकदी निकालकर उसे पैक कर लिया. सब कुछ उसके प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन उसके शौक ने उसे पुलिस के हाथों में पहुंचा दिया.
चोरी की पूरी कहानी
यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले में एक छोटे से कस्बे में स्थित शराब की दुकान की है. चोर ने पहले दुकान के चारों ओर का जायजा लिया और छत के जरिए अंदर जाने की योजना बनाई. रात के अंधेरे में उसने छत की टाइल्स को सावधानीपूर्वक हटाया और दुकान के अंदर घुस गया. दुकान के भीतर, उसने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय किया ताकि कोई सबूत न बचे. इसके बाद उसने कैश ड्रॉअर खोला और उसमें रखी सारी नकदी अपने बैग में भर ली.
शराब का शौक बना गिरफ्तारी का कारण
हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आया जब चोर ने चोरी पूरी करने के बाद दुकान में रखी शराब की बोतलों को देखकर खुद पर काबू नहीं रखा. उसने वहीं शराब पीने का फैसला किया. चोरी की खुशी में उसने कई बोतलें खोलकर पी लीं और वहीं नशे में धुत होकर सो गया.
सुबह हुआ भंडाफोड़
अगली सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा, तो उसने छत की टाइल्स टूटी हुई देखी और अंदर का हाल देखकर चौंक गया. शराब की खाली बोतलें, बिखरा हुआ सामान, और कैश गायब होने के बावजूद चोर को नशे में सोता देख वह हैरान रह गया. मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोर ने बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से चोरी की कोशिश की थी, लेकिन शराब के शौक ने उसकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस ने चोरी किए गए नकदी और सामान को बरामद कर लिया है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि लालच और नशा इंसान के पतन का कारण बन सकता है. यह घटना तेलंगाना के लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बन गई है, जिसमें चोर की चतुराई और उसकी कमजोरी दोनों ही मुख्य आकर्षण हैं.
ये भी पढ़ें: कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी, 2030 तक 1.5 बिलियन टन का लक्ष्य: कोयला मंत्रालय
तेलंगाना की यह घटना न केवल एक अनोखी चोरी की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाती है कि इंसानी कमजोरी किस तरह बड़े से बड़े अपराधी को भी हरा सकती है. चोर अब पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.