Tibet Earthquake: भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हुई, भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए थे झटके
Tibet Earthquake: भूकंप का केंद्र शिगात्से शहर के टिंगरी काउंटी में था. टिंगरी तिब्बत की राजधानी ल्हासा से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है और नेपाल की सीमा पर है. माउंट एवरेस्ट पर जाने वालों के लिए यह एक पर्यटन केंद्र है.