ट्रंप की Hostages को न छोड़ने पर सजा की चेतावनी के बाद हमास का बयान, कहा- इजरायली कार्रवाई के कारण 33 बंधकों की मौत
हमास ने कहा है कि गाजा पट्टी में मौजूद 33 इजरायली बंधकों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य बंधक अभी भी लापता हैं. यह मौतें इजरायली सैन्य हमलों के कारण हुई हैं.