ऑटोमेटिक… एनालॉग… डिजिटल… और एंड्रॉयड वॉच के बाद अब आई विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, जानें कैसे करती है काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया, जो दुनिया की पहली डिजिटल वैदिक घड़ी है. इसमें पारंपरिक समय माप के अलावा पंचांग, मुहूर्त, ग्रह स्थिति और अन्य वैदिक जानकारी भी मिलेगी, और यह 30 घंटे के समय चक्र पर आधारित है.