Bharat Express

ASI ने संभल में किया कार्तिक महादेव मंदिर, 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वे

अधिकारियों ने बीते 16 दिसंबर को बताया था कि संभल में श्री कार्तिक महादेव मंदिर के कुएं के अंदर तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गईं. मंदिर को 46 साल तक बंद रखने के बाद पिछले सप्ताह खोला गया था.

संभल में हाल ही में मिला एक मंदिर. (फोटो: IANS)

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वे किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह सर्वे शुरू किया. यह सर्वे दोपहर 3:30 बजे तक चला. इसमें एएसआई की टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वेक्षण किया और साथ ही मिले नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया.’

डीएम ने क्या बताया

डीएम ने बताया कि इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वे किया गया. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया, ‘इसके साथ ही जो नया मंदिर (कार्तिक महादेव) मिला है, उसका भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है. हमने इन सभी स्थानों की माप पहले ही करवा ली थी, लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया.’

अधिकारियों ने बीते सोमवार (16 दिसंबर) को बताया था कि संभल में श्री कार्तिक महादेव मंदिर के कुएं के अंदर तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गईं. मंदिर को 46 साल तक बंद रखने के बाद पिछले सप्ताह खोला गया था.


ये भी पढ़ें: सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में सब कोई सुरक्षित है: सीएम योगी


कार्तिक महादेव मंदिर

श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढका हुआ ढांचा मिला था. मंदिर में भगवान हनुमान की एक मूर्ति और एक शिवलिंग था. यह 1978 से बंद था. मंदिर के पास एक कुआं भी है, जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी.

पेंसिया ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि प्राचीन मंदिर और कुएं की खुदाई की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘करीब 10 से 12 फीट खुदाई की गई है. इस दौरान सबसे पहले पार्वती की एक मूर्ति मिली जिसका सिर टूटा हुआ था. फिर गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मिलीं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया और फिर अंदर रखा गया, पेंसिया ने कहा, ‘यह सब जांच का विषय है. अभी, ये मूर्तियां बाहर आई हैं. वे अंदर कैसे आईं, क्या हुआ और क्या नहीं हुआ, यह विस्तृत जांच के बाद पता चलेगा.’

एसडीएम ने क्या कहा

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) वंदना मिश्रा ने बताया कि स्थानीय एसएचओ के माध्यम से सूचना मिली थी कि मूर्तियां मिली हैं. यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में स्थित है, जो शाही जामा मस्जिद से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है, जहां 24 नवंबर को मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के विरोध में हिंसा हुई थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे.

कार्बन डेटिंग के लिए ASI को पत्र

जिला प्रशासन ने कुएं सहित मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा है. कार्बन डेटिंग एक ऐसी विधि है, जिसका उपयोग प्राचीन स्थलों से पुरातात्विक कलाकृतियों की आयु निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

इससे पहले बीते 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने देश की अदालतों को धार्मिक स्थलों, विशेष रूप से मस्जिदों और दरगाहों (एक मुस्लिम तीर्थस्थल) को पुन: प्राप्त करने की मांग करने वाले नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से अगले निर्देश तक रोक लगा दी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read