ब्रिटेन में असिस्टेड डाइंग बिल पर मतदान, यूरोप के इन देशों में भी है ‘मरने का अधिकार’
ब्रिटेन की संसद में "असिस्टेड डाइंग बिल" पर मतदान हुआ, जिसमें अधिकतर सांसदों ने इसके पक्ष में वोट दिया, जबकि कुछ ने विरोध किया. यह बिल गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को स्वेच्छा से मृत्यु प्राप्त करने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. यूरोप के कई देशों जैसे नीदरलैंड्स, बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड और स्पेन में भी इस प्रकार के कानून पहले से लागू हैं,