कानों में क्यों गूंजती है ‘टीटी’ की आवाज? जानें इसके पीछे का विज्ञान
जब आप लगातार तेज आवाजों या शोर में रहते हैं, जैसे पटाखों की गूंज या लाउड म्यूजिक और अचानक एक शांत माहौल में कदम रखते हैं तो आपके कानों में अचानक से 'बीप' या 'टीटी' की आवाज आती होगी. इसके पीछे आपके कानों का एक बेहद दिलचस्प और जटिल विज्ञान छिपा है.