Bharat Express

अगर Boss करे ये काम तो तुरंत छोड़ दें नौकरी…भारतीय मूल के अमेरिकी शख्स की सलाह पर खड़ा हुआ विवाद

वरुणराम गणेश की इस पोस्ट को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं तो कई लोग उनकी इस सलाह से सहमत भी दिखाई दे रहे हैं.

job

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Job-Seekers: आजकल किसी अच्छी कंपनी में जॉब पाना बेहद मुश्किल हो गया है. इसको लेकर एक्सपर्ट हर दिन कुछ न कुछ सलाह देते रहते हैं कि आखिर कैसे जॉब पाई जा सके लेकिन सोशल मीडिया पर एक सलाह को लेकर बहस छिड़ गई है. दरअसल एक भारतीय मूल के अमेरिकी पेशेवर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ ऐसी सलाह दे दी है कि उस पर विवाद खड़ा हो गया है.

वरुणराम गणेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, बहुत सारे भारतीय मित्र अन्य चीजों के अलावा नौकरी की तलाश में हैं और नौकरियां बदल रहे हैं. इसी के साथ ही वरुणराम ने कहा है कि इंटरव्यू के दौरान यह देखना चाहिए कि आपका भावी बॉस कैसी भाषा का उपयोग करता है.

ये भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी पर पड़ रहा है बुरा असर, इतने सालों में खतरनाक बिंदु पर पहुंच जाएगा तापमान…अध्ययन में डरा देने वाला खुलासा

वह कहते हैं कि अगर बॉस हिंदी और इंग्लिश का मिक्स उपयोग करता है, तो उस नौकरी को फौरन मना कर देना चाहिए. वरुणराम इस बात को लेकर दावा करते हैं कि उस मैनेजर का ही चुनाव करें जो पूरी तरह अंग्रेजी में बात करता हो. वरुणराम की इस पोस्ट के बाद से ही उनको ट्रोल किया जा रहा है और उनकी ये बात नेटिजन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है.

लोगों ने शुरू किया विरोध

फिलहाल वरुणराम गणेश की इस पोस्ट को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं तो कई लोग उनकी इस सलाह से सहमत भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी सलाह का मजाक उड़ाया है और कहा है कि किसी की भाषा से उसके व्यवहार का कोई संबंध नहीं होता. इसी के साथ ही कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि अच्छा बॉस होने का भाषा से कोई लेना-देना नहीं है और कई अच्छे बॉस हिंदी भी बोलते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read