Bharat Express

दुबई के 5 स्टार रिसॉर्ट की बालकनी में भारतीय महिला ने सूखने को डाले कपड़े…होटल ने कही ऐसी बात कि छिड़ गई बहस-Video

एक भारतीय परिवार छुट्टियां मनाने के लिए दुबई गया था और अटलांटिस, द पाम में ठहरा था.

Dubai Viral Video

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

Dubai Viral Video: सोशल मीडिया पर दुबई के एक 5 स्टार होटल के कमरे की बालकनी पर कपड़े सुखाती हुई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक महिला भारतीय है और वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई (Dubai) गई थीं व अटलांटिस, द पाम (Atlantis, The Palm) में रुकी थीं. इंस्टाग्राम यूजर पल्लवी वेंकटेश ने इस वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो को शेयर करते हुए पल्लवी ने कैप्शन में लिखा है कि “माएं अभी पाम अटलांटिस में मां बन रही हैं.” ये वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक, जैसे ही वीडियो को 11 मिलियन से अधिक बार देखा गया, अटलांटिस द पाम के आधिकारिक अकाउंट ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मां का कर्तव्य. हमें आशा है कि आपने अपने प्रवास का आनंद लिया! (हम हर बाथरूम में एक रस्सी शामिल करते हैं, ताकि आप नहाकर अपने कपड़े सुखा सकें). होटल की ओर से इतना कहना ही था कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई. हालांकि वायरल वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि होटल के एक अलग हिस्से की एक अन्य बालकनी में भी कुछ कपड़े सूख रहे हैं और तेज धूप निकली हुई है.

ये भी पढ़ें-Emergency: जानें कौन थीं ‘रुखसाना सुल्ताना’? जिनको देखते ही सड़क पर लग जाता था कर्फ्यू, इमरजेंसी के दौरान उनके इस काम से पुरुषों की कांप गई थी रूह

किसी ने की महिला की आलोचना, किसी ने कही ये बात

इस वीडियो पर होटल की ओर से टिप्पणी आते ही सोशल मीडिया यूजर्स में से किसी ने महिला की आलोचना की तो किसी ने उनका बचाव भी किया. एक यूजर ने कहा- “होटल ने सचमुच कमेंट किया.” तो वहीं एक अन्य यूजर कहा कि यह दूसरे देशों में बुरा व्यवहार है. आप जिस होटल में ठहर रहे हैं, उसके नियमों का सम्मान करें. इस पर एक अन्य ने लिखा कि “यूके में हर कोई ऐसा करता है. यह कपड़े सुखाने का एक प्राकृतिक तरीका है. नफरत करना बन्द करें.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read