Bharat Express

Delhi Metro में महिलाओं ने गाए भजन…CISF जवान के आने पर पकड़े कान, क्या आपने भी देखा ये VIDEO

Delhi Metro Bhajan Video Viral: दिल्ली मेट्रो में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का वीडियो वायरल, CISF के टोकने पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं.

Delhi Metro video viral: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं मेट्रो के अंदर माता रानी का भजन-कीर्तन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-तीन महिलाएं सीटों पर बैठी है, जबकि कुछ फ्लोर पर बैठकर ढोलक और मंजीरे बजा रही हैं. उन्होंने माता रानी की तस्वीर भी सामने रखी है. ये नजारा देखकर अन्य यात्री थोड़े असहज नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Billu_Sanda_7011 (@billu_sanda_7011)

CISF के आने पर मांगी माफी

जैसे ही CISF के जवान मेट्रो में पहुंचे, महिलाओं ने तुरंत कीर्तन बंद कर दिया और माफी मांगने लगीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बार-बार “सॉरी” कह रही हैं और कान पकड़ रही हैं. यह वीडियो Instagram यूजर billu_sanda_7011 द्वारा शेयर किया गया, जिसमें ‘Without Police’ और ‘With Police’ कैप्शन दिए गए हैं.

दिल्ली मेट्रो में साफ निर्देश हैं कि मेट्रो के अंदर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि, गायन या नृत्य की अनुमति नहीं है. यात्रियों को फ्लोर पर बैठना भी मना है. मेट्रो प्रशासन इसे सुरक्षित और अनुशासित यात्रा साधन बनाए रखने पर जोर देता है. नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेट्रो ट्रैवल के लिए है, भजन के लिए नहीं”, जबकि दूसरे ने कहा, “गाना अच्छा था, पर जगह गलत थी.” वहीं एक और यूजर ने सवाल उठाया कि, “जब मेट्रो में अश्लीलता होती है तब पुलिस कहां होती है?”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read