Bharat Express

Apple का सबसे सस्ता iPhone SE 4 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च डिटेल्स

एप्पल आईफोन एसई 4 अपने डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च होने वाला है. इसमें फेस आईडी, एआई-पावर्ड फीचर्स और 5जी कनेक्टिविटी जैसी नई सुविधाएं मिलेंगी.

iPhone SE 4

iPhone SE 4: एप्पल हर साल अपने नए उत्पादों में कुछ खास इनोवेशन लाता है, और इस बार भी एप्पल का आने वाला iPhone SE 4 टेक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में सुधार शामिल है. खास बात यह है कि यह एसई सीरीज का पहला फोन हो सकता है जिसमें Face ID और AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हों.

लॉन्च इवेंट और तारीख

एप्पल ने हाल ही में अपने अगले बड़े लॉन्च इवेंट की घोषणा की है, जो 19 फरवरी यानि आज हुआ . यह इवेंट भारतीय समय अनुसार 11:30 बजे शुरू हो गया और इसे एप्पल के आधिकारिक चैनल्स जैसे कि एप्पल वेबसाइट, यूट्यूब और एप्पल टीवी पर लाइव देखा जा सकता है. इस इवेंट में iPhone SE 4 के साथ-साथ MacBook Air M4 के लॉन्च की संभावना जताई जा रही है.

नया डिज़ाइन और डिस्प्ले

iPhone SE 4 को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके अनुसार इसमें iPhone 14 की तरह नॉच डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा, पहली बार इसमें Face ID भी देखने को मिल सकता है, जो एसई सीरीज के पिछले मॉडलों में नहीं था. डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iPhone SE 4 में Apple A18 चिपसेट दिया जा सकता है, जो iPhone 16 सीरीज के समान होगा. साथ ही, इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वेरिएंट मिल सकता है. यह एप्पल का पहला AI-पावर्ड iPhone हो सकता है, जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर होगा.

नया इन-हाउस 5G मॉडेम होगा इस्तेमाल

कैमरा सेगमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो पहले के 12 मेगापिक्सल कैमरे से बेहतर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. 5G कनेक्टिविटी के लिए एप्पल का नया इन-हाउस 5G मॉडेम इस्तेमाल होगा, जिससे बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलेगी.

भारत में फोन की क्या कीमत

हालांकि, एप्पल ने अभी तक iPhone SE 4 की कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, अमेरिका में इसे $499 और दुबई में AED 2,000 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एसई 4 (iPhone SE 4) के लिए प्री-ऑर्डर (Pre-Order) 21 फरवरी से शुरू हो सकते हैं, जबकि इसकी सेल (Sale) 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत भारत में ₹50,000 के आसपास हो सकती है.


ये भी पढ़ें: अगर हाईवे-एक्सप्रेसवे पर करते हैं ट्रेवल तो जान लें Fastag से जुड़ा नया नियम, वरना देना पड़ सकता है दोगुना जुर्माना


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read