Bharat Express

अगर आपका भी बन गया है Ayushman Card, तो जानें किन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज, एक क्लिक में ऐसे लगाए पता

Ayushman Yojana Registered Hospitals: आपके शहर के किस प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज मिल सकता है. आप घर बैठे ही इस बात का पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस?

Ayushman Yojana

Ayushman Yojana

Ayushman Yojana: हम जब भी बीमार होते हैं तो इसके लिए हमें डॉक्टर के पास जाना होता है और अगर बड़ी बीमारी हो तो अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ता है. ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग जो गरीब वर्ग से आते हैं या जो लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं उनके लिए भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाती है जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं अगर आप ये कार्ड बनवा चुके हैं तो आप यहां जान सकते हैं कि आपको किन अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं उन अस्पतालों के बारे में जिनमें आप आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज करवा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए

अब 70 साल और उससे अधिक के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड के तहत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. उन्हें इसके लिए विशेष कार्ड दिया जाएगा. इस योजना के तहत जो बुजुर्ग पहले से ही कवर किए गए हैं. उन्हें 5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा कवर मिलेगा. वहीं 70 साल से ऊपर के अन्य नागरिकों को वार्षिक 5 लाख रुपये तक का कवर फैमिली आधार पर मिलेगा.

योजना के तहत दिया जाता है 5 लाख का मुफ्त इलाज

साल 2018 में भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के जरिए लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाले नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज करवाने का मौका मिल पाता है. सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इस योजना के तहत फ्री इलाज मिलता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, तुरंत करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा अनाज

किन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज

आपके शहर में किस प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज मिल सकता है. आप घर बैठे ही इस बात का पता लगा सकते हैं. आप ऑनलाइन ही इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आयुष्मान अस्पताल का कैसे लगाएं पता?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Find Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसमें आपको अपना राज्य, जिला और हॉस्पिटल का टाइप यानी प्राइवेट हॉस्पिटल चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको बीमारी चुनना है जिसका इलाज करवाना चाहते हैं.
  • अब Empanelment Type में PMJAY को सेलेक्ट करें.
  • स्क्रीन में शो हो रहे कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आयुष्मान योजना में लिस्टेड हॉस्पिटल की लिस्ट शो होगी.
  • लिस्टेड हॉस्पिटल में आपको यह भी शो होगा कि किस अस्पताल में कौन-सी बीमारी कवर होती है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read