सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया फेस्टिवल ऑफर
New Delhi: राज्य के स्वामित्व वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खुदरा परिसंपत्ति बुक को बढ़ाने के उद्देश्य से अपने त्योहारी ऑफर को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है. ग्राहक अब बैंक द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे. पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक था. ऐसे में इसकी समय सीमा खत्म होने के बाद इसे फिर से बढ़ा दिया गया है.
बैंक दे रहा ये सुविधाएं
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (रिटेल एसेट) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है. वहीं, सेंट गृह लक्ष्मी योजना और सेंट बिजनेस स्कीम पूरे उद्योग में सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रही है, जो 8.35 प्रतिशत से शुरू होती है.
प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ बैठक
पिछले हफ्ते बैंक ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ भी बैठक की थी. इस आयोजन में लगभग 150 प्रत्यक्ष बिक्री एजेंट (डीएसए) और क्षेत्र भर के 50 प्रसिद्ध बिल्डर शामिल हुए.
ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना नहीं
विवेक कुमार ने यह भी कहा कि ज्यादातर उत्पादों पर ब्याज दरें चरम पर हैं और आगे बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि देनदारी पक्ष पर दरें भी कमोबेश संतृप्त हैं और तरलता की स्थिति प्रबंधनीय सीमा के भीतर है. सह-ऋण मॉडल पर, उन्होंने कहा कि बैंक ने इसके माध्यम से एक पर्याप्त परिसंपत्ति बही बनाई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.