Bharat Express

क्या आप भी Google पर सर्च करते हैं Service Center का नंबर? इस ‘खतरनाक स्कैम’ से रहें सावधान

अभी Service Center Scam भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस स्कैम में फंस कर यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. हालांकि, ये स्कैम नया नहीं है.

Service Center Scam

सावधान वरना हो सकता है बाद फ़्रॉड

दुनिया तेजी से ऑनलाइन की ओर बढ़ रही है. इसका फायदा स्कैमर भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप घोटालों से सावधान रहें. आए दिन नए-नए घोटालों के बारे में सुनने को मिल ही जाता है. एक गलती से पीड़िता के बैंक खाते से लाखों रुपये निकल गए.अब एक सेवा केंद्र घोटाला चल रहा है. हालांकि यह घोटाला कोई नया नहीं है. लेकिन, साइबर ठग इसी का फायदा उठाकर लोगों से ठगी करते हैं.

जब कोई डिवाइस या उत्पाद खराब हो जाता है तो लोग सर्विस सेंटर नंबर की तलाश करते हैं. इसके लिए सबसे आसान तरीका है गूगल सर्च का इस्तेमाल करना. लेकिन, स्कैमर इसका फायदा उठाते हैं. इसके जाल में फंसकर व्यक्ति के लाखों रुपये बर्बाद हो जाते हैं.

दरअसल यूजर्स प्रोडक्ट के सर्विस सेंटर से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाते हैं. इसके बाद वह सीईओ की मदद से गूगल पर टॉप पर रैंक करते हैं. यानी वह वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप पर दिखने लगती है.

ये भी पढ़ें- 88 फीसदी लोगों के शादीशुदा र‍िश्‍ते खराब करने की वजह बन रहे ‘स्‍मार्टफोन’- रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

अब जब कोई इससे मिलता-जुलता टर्म गूगल पर सर्च करता है तो वह वेबसाइट के टॉप पर दिखाई देता है. ज्यादातर लोग साइट की प्रामाणिकता जांचे बिना ही उसे खोल लेते हैं और उस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर लेते हैं.

बैंक खाता खाली कर देंगे स्कैमर्स

यह कॉल स्कैमर के पास आती है. इसके बाद स्कैमर्स यूजर के डिवाइस में मालवेयर ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं. यूजर्स हर बात को सच मानकर सारी जानकारियां देते रहते हैं. स्कैमर भी इस जानकारी का फायदा उठाते हैं.

ऐप में मालवेयर ऐप होने की वजह से स्कैमर को यूजर की नेटबैकिंग और दूसरी अहम जानकारियां मिल जाती हैं. स्कैमर इसका फायदा उठाकर यूजर के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने और बैंक अकाउंट को खाली करने की कोशिश करते हैं.

Also Read