Bharat Express

E-Commerce कंपनी ने कस्टमर से ज्यादा लिए 96 रुपये, अब लगा 20,000 का जुर्माना

E-Commerce Fraud: ग्राहक से ज्यादा पैसा लेना ई कॉमर्स कंपनी को भारी पड़ा है और उस पर 20000 रुपये का जुर्माना लग गया है.

E-Commerce आज के वक्त में एक ऐसा शॉपिंग का माध्यम है, जिसके जरिए लोगों को महंगी चीजें सस्ती मिल जाती है, लेकिन अगर यही कंपनी ग्राहक के साथ घपला कर दे तो क्या होगा. जी हां, कुछ ऐसा ही एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बेंगलुरु की एक महिला कस्टमर के साथ किया. महिला को 96 रुपये महंगा शैंपू बेचने के चलते ईकॉमर्स कंपनी की क्लास लग गई. इसके चलते कंपनी पर कंज्यूमर कोर्ट ने 20 हजार रुपये का मोटा जुर्माना लगा दिया है.

दरअसल, बेंगलुरु की एक महिला ने ई-कॉमर्स कंपनी की सेल के दौरान शैम्पू ऑर्डर किया था. जब ये ऑर्डर उसके पास पहुंचा तो इसका एमआरपी महिला द्वारा भुगतान किए गए अमाउंट से 96 रुपये कम था. इसको लेकर महिला ने ई-कॉमर्स कंपनी को कोर्ट में घसीट कर केस कर दिया. महिला की ये जागरुकता की कंपनी पर भारी पड़ गई.

2019 का है पूरा मामला

यह भी पढ़ें-‘मिजोरम-तेलंगाना में कई गुना बढ़ी हमारी ताकत, लेकिन…’, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चुनाव नतीजों पर बोले PM मोदी

जानकारी के मुताबिक गुट्टाहल्ली की निवासी सौम्या पी ने अक्टूबर 2019 में हेयर क्लींजर की एक बोतल ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर ऑर्डर की थी. इसके लिए उन्होंने यूपीआई के जरिए 191 रुपये का भुगतान किया, लेकिन जब शैंपू उन्हें मिला तो बोतल पर एमआरपी 95 रुपये थी, जबकि बिल पर 191 रुपये लिखा था.

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी भारतीय संसद को उड़ाने की धमकी, अब विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब

कंपनी पर लगा 20000 का जुर्माना

महिला ने ई-कॉमर्स कंपनी और शैंपू विक्रेता के खिलाफ बैंगलोर कंज्यूमर कोर्ट में केस फाइल कर दिया. कोर्ट में ई-कॉमर्स कंपनी के वकील ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उनकी ओर से सेवा में कोई कमी नहीं है. वकीलों के तर्कों के बावजूद कोर्ट ने कंपनी के बचाव को कानून के तहत निराधार और अनुचित पाया. 13 अक्टूबर, 2023 को अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी एमआरपी से अधिक कीमत पर शैम्पू बेचकर अनुचित व्यापार प्रथाओं में लिप्त थी. कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि महिला को मुआवजे के तौर पर 20000 रुपये दिए जाएं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read