Bharat Express

‘मिजोरम-तेलंगाना में कई गुना बढ़ी हमारी ताकत, लेकिन…’, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चुनाव नतीजों पर बोले PM मोदी

Delhi BJP News: प्रधानमंत्री मोदी ने आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्‍सा लिया. उन्‍होंने बीजेपी के बढ़ते जनाधार पर बात की. साथ ही चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) के बचाव-अभियान के बारे में भी बताया.

BJP JP Nadda Amit Shah PM Modi

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

BJP Parliamentary Party Meeting: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल की आज नई दिल्ली में बैठक हुई. जहां बीजेपी आलाकमान ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर संतोष व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “चुनाव के नतीजे बेहतरीन रहे हैं. मिजोरम में भी हमारी ताकत दोगुनी हो गई है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा, “तेलंगाना में हमारी ताकत कई गुना बढ़ गई है…यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भाजपा केंद्र में अच्छी है लेकिन राज्य स्तर पर उसकी कोई ताकत नहीं है, यह गलत है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लोग बीजेपी के शासन, निर्णय लेने और पारदर्शिता को पसंद करते हैं. यह बड़ी बात है कि एक सरकार के रूप में हमारे पास सकारात्मकता है. हमारी पार्टी के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर नहीं है..इसलिए जीत होती है.”

प्रधानमंत्री आगे बोले कि हालिया चुनाव हमारी सामूहिक शक्ति की जीत हैं. प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता इस जीत का हकदार है. जिन लोगों ने पार्टी को खड़ा करने में अपना जीवन बिताया है, वे भी इस जीत के हकदार हैं.

चक्रवात से हुई मौतों पर जताई संवदेना

न्यूज एजेंसी ANi के मुताबिक, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं चक्रवात (माइकांग) में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता वहां लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.” उन्होंने बताया कि सरकार लोगों को जान-माल के नुकसान से बचाने के भरसक प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़िए: यूपी में किसके सिर होगा मंत्री का ताज? आज इन नामों पर हो सकती है चर्चा, CM योगी दिल्ली में करेंगे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम योगी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 दिसंबर, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर भी पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read