फिक्स डिपॉजिट
Senior Citizen FD Rates: RBI की ओर से इस साल लगभग 2 फीसदी Repo Rate में बढ़ोतरी की गई जिसके बाद कई बैंकों ने लोन और फिक्स डिपॉजिट के ब्याज (Fixed Deposit) में इजाफा कर दिया है. ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक फिक्स डिपॉजिट पर 8 फीसदी से भी अधिक ब्याज दे रही हैं. कुछ बैंको में तो सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
अगर आप भी FD में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जो एफडी पर 8.30 फीसदी का ब्याज दे रही हैं. हालांकि यह ब्याज दर सभी सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए नहीं है. बैंक सुपर सीनियर सिटीनज, जो 80 या उससे अधिक उम्र के हैं, उन लोगों को दिया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कौन से ये बैंक हैं, जो एफडी पर अधिक ब्याज का लाभ दे रहे हैं.
RBL बैंक
60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र वाले सीनियर सिटीजन को यह बैंक फिक्स डिपॉजिट पर आम नागरिकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज का फायदा दे रहा है. 80 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को यह बैंक 75 बेसिस प्वाइंट पर अधिक ब्याज दे रहा है. यह ब्याज दर 25 नवंबर, 2022 से प्रभावी होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: महज 5000 रुपए से शुरू होने वाला ये बिजनेस हर महीने देगा आपको तगड़ा मुनाफा, जानें डिटेल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यह बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 0.75 प्रतिशत हर साल ब्याज दे रहा है. यूनियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 25 नवंबर को हुए बढ़ोतरी के बाद फिक्स डिपॉजिट पर 8.05 फीसदी का अधिकतम ब्याज सुपर सीनियर सिटीजन को 800 दिन से लेकर 3 साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है.
PNB
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 2 करोड़ से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को आम एफडी रेट से 50 बेसिस प्वाइंट पर अधिक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है. जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 80bps अधिक ब्याज का लाभ मिल रहा है. 666 दिन के टेन्योर पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.10 फीसदी का ब्याज का फायदा मिल रहा है. यह ब्याज दर 12 दिसंबर 2022 से प्रभावी होने वाली है.
इंडियन बैंक
Indian बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक स्पेशल एफडी के जरिए 80 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्ति को एफडी पर 0.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.