Google Gemini
Google AI: लोकसभा चुनाव 2024 की अनाउंसमेंट के बाद सियासी सरगर्मी जोरों पर है. इसी बीच गूगल ने अपने एआई चैटबॉट जेमिनी एआई के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के लेकर विवादित जवाब देने के बाद जेमिनी पर गूगल ने अपकमिंग चुनावों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने पर बैन कर दिया है. गूगल के इस कदम के बाद अब जेमिनी किसी भी चुनाव संबंधित प्रश्नों का जवाब नहीं देंगी.
गूगल जेमिनी की जमकर हुई आलोचना
आने वाले कुछ महीनों में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में गूगल की ऐआई चैटबॉट जेमिनी इस चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभा सकती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. क्योंकि गूगल का यह फैसला जेमिनी के पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर विवादित जवाब देने के बाद आया है, जिसे लेकर गूगल को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी और जेमिनी पर आरोप भी लगाया गया था.
गूगल ने जेमिनी AI चैटबॉट को भारत के साथ ही अन्य देशों में भी आम चुनावों के बारे में सवालों के जवाब देने से बैन कर दिया है. जानकारी के अनुसार एक ब्लॉग पोस्ट में अनाउंसमेंट करते हुए गूगल ने लिखा ‘इस तरह के एक महत्वपूर्ण विषयों पर सावधानी के साथ हमने जेमिनी के चुनाव-संबंधित प्रश्नों पर बैन लगा दिया है.
जेमिनी बढ़ा रही गूगल की टेंशन
आपको बता दें कि जेमिनी ने पहले ही गलत इमेज और वीडियो जेनरेट करके गूगल की टेंशन को बढ़ा दिया था इसलिए दुनियाभर की सरकारों को एआई के लिए रेगुलेटरी बॉडी बनाने के बारे में सोचना पड़ा और भारत समेत दुनियाभर के कई देशों की सरकार ने इस ओर अपने कदम भी आगे बढ़ा दिए है. भारत सरकार ने भी कुछ दिन पहले एआई के बारे में नए नियम जारी करते हुए कहा है कि भारत में एआई से जुड़े किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले सरकार से इसकी आज्ञा लेनी होगी.
गूगल ने क्यों लिया यह फैसला?
बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को दिए गए विवादित जवाब को लेकर गूगल जेमिनी को भारत सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ा था. जेमिनी ने मोदी सरकार की नीतियों के बारे में विवादित टिप्पणी की थी. जिसका विरोध करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि गूगल जैसे प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर बेहद जरूरी हैं. उनसे कुछ गलत करने के बाद बस सॉरी कह देना काफी नहीं है और कानून उनसे यह उम्मीद नहीं करता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.