Bharat Express

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी ला रही है कमाल का फीचर, अब लोग नहीं कर पाएंगे ये काम

WhatsApp New Update: आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप जल्द ही एक बहुत कमाल का फीचर ला रहा है जिससे कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। चलिए इसके बारे में जानें…

Whatsapp का नया प्राइवेसी फीचर

Whatsapp का नया प्राइवेसी फीचर

WhatsApp New Update: मार्केट में अब कई सारे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आ चुके हैं फिर भी WhatsApp सबसे ज्यादा डिमांड में बना हुआ है. इसकी बड़ी वजह है व्हाट्सएप पर समय-समय पर कोई न कोई अपडेट आता ही रहता है. इसके साथ ही कंपनी प्राइवेसी और सेफ्टी को बनाए रखने के लिए भी नए फीचर्स लॉन्च करता है.

व्हाट्सएप अब जल्द ही IOS यूजर्स के लिए प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी से जुड़ी एक नया फीचर लाने जा रही है. वॉट्सऐप का यह अपडेट आईफोन यूजर्स को किसी के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं लेने देगा। यानी अगर अब आईफोन यूजर्स किसी के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.

WhatsApp पर आया खास फीचर

वाट्सऐप के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइन्फो ने कंपनी के अपकमिंग फीचर की जानकारी सोशल मीडिया एक्स यानी ट्विटर पर दी है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप का यह फीचर Android स्मार्टफोन्स पर पहले से ही मौजूद है लेकिन अब कंपनी इसे जल्द ही iOS डिवाइस यानी आईफोन यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है. वाबेटाइन्फो के अनुसार वॉट्सऐप के टेस्टफ्लाइट ऐप पर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.70 में इस फीचर को स्पॉट किया गया है.

कंपनी जल्द पेश कर सकती है रोल आउट

Android पर मौजूद इस फीचर को देखते हुए कंपनी iOS यूजर्स के लिए इसे जल्द ही पेश कर सकती है. इसे टेस्टफ्लाइट ऐप में भी देखा गया है. कंपनी इस फीचर को स्क्रीन कैप्चर ब्लॉक के नाम से पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नए फीचर के रोल आउट को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें:जानिए अक्षय तृतीया के अगले दिन कहां तक पहुंचे सोने के दाम, देश के इन हिस्सों में सोने-चांदी का ये रहा रेट

iOS यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर

कंपनी ने इससे पहले कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए iOS यूजर्स के लिए एक बहुत ही कमाल का Audio Call Bar Feature पेश किया है. व्हाट्सएप ने न्यू फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाले वाबेटाइन्फो ने कुछ समय पहले इसकी जानकारी दी थी जो अब iOS पर आ गया है. iOS यूजर्स को अब मेन स्क्रीन पर ही नया कॉलिंग बार दिखाई दे रहा है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read