Google Maps का इस्तेमाल आज के डिजिटल में बहुत बढ़ गया है. लोग कहीं भी आने जाने के लिए इसके जरिए ही रास्ता ढूंढते हैं. खास बात यह है कि इसमें एक ऐसा फीचर भी है जो कि आपकी जान भी बचा सकता है. गूगल मैप्स के अंतर्गत ही एक Waze Navigation App है. अब यह कैसे आपके लिए लाइफ सेविंग हो सकता है, चलिए आज आपको इसके बारे में भी बता देंते हैं.
दरअसल, इस वेज नेविगेशन में एक नया फीचर आने वाला है जो कि सबसे ज्यादा ड्राइवरों के काम आने वाला है. ये फीचर कार ड्राइवर को आगे आने वाले Accident Prone Area के बारे में नोटिफिकेशन देगा. बता दें कि Accident Prone Area, वो जगहें होती हैं, जहां एक साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं और इसके चलते वो सबसे खतरनाक माने जाते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे इस फीचर को पता चलेगा कि कहां एक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं. Waze का यह फीचर वेज कम्युनिटी द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर डेटा कलेक्ट करेगा और उसके आधार पर ही लोगो को खतरनाक रास्तों का नोटिफिकेशन देगा. ऐसे में App पता करेगा कि सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट किन इलाकों में होते हैं.
ऐसे में जब भी कोई यूजर्स वेज ऐप का इस्तेमाल करेगा तो उसे रास्ते पर पॉप अप नजर आएंगे. यह पॉपअप उस इलाके के रोड एक्सिडेंट वाले स्पॉट की जानकारी देगा. साथ ही यह उस जगह होने वाले हादसों के नंबर को भी बता सकेगा. ऐसे में कार चालक रास्ता बदल भी सकते हैं, या फिर उस एरिया में ज्यादा सावधानी बरतेंगे, जिसके चलते एक्सीडेंट की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें-PPF Investment: सरकारी स्कीम में 11,666 का निवेश करके पाएं 37 लाख का बंपर रिटर्न, जानें इसके बारे में सबकुछ
गौरतलब है कि एक्सीडेंट दुनिया में मौत का एक बड़ा कारण है. दुनिया में दुर्घटनाओं में हर 8वां हादसा एक्सीडेंट से ही होता है. गूगल ने बताया है कि उसकी वेज ऐप के जरिए हर दो सेकेंड में एक रोड एक्सीडेंट रिपोर्ट किया जाता है.
-भारत एक्सप्रेस