Bharat Express

अगर आपके साथ भी राशन कार्ड e-KYC के नाम पर हो रही है ठगी तो हो जाएं सावधान, जानें कैसे पहचान सकते हैं गड़बड़?

Ration Card E-KYC Fraud: राशन कार्ड धारकों के साथ ई-केवाईसी के नाम पर स्कैम को भी अंजाम दिया जा रहा है. ई-केवाईसी के नाम पर हो रही ठगी से इस तरह बच सकते हैं आप.

Ration card e KYC scam

राशन कार्ड ई केवाईसी स्कैम

Ration Card E-KYC Fraud: भारत में नागरिकों के लिए बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत लोगों को आए दिन कहीं न कहीं जरूरत पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे कई दस्तावेज शामिल है. अगर बात की जाए राशन कार्ड की तो वो एक काफी अहम दस्तावेज है.

भारत में राशन कार्ड के इस्तेमाल से गरीब लोगों को कम कीमत में राशन दिया जाता है. इसके साथ ही राशन कार्ड का इस्तेमाल करके लोगों को और भी कई योजनाओं का लाभ मिलता है. हाल ही में सरकार ने e-KYC करवाना जरूरी कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं राशन कार्ड e-KYC के नाम पर काफी प्रॉड हो रहा हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस प्रॉड से बचने का क्या तरीका है?

राशन कार्ड e-KYC के नाम पर हो रही है ठगी

जैसा की आप सभी जानते हैं हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया है. जिन राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी उनके राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे. ऐसे में राशन कार्ड धारक नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवा रहे हैं. तो वहीं ठग भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं.

राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर लोगों को फेक कॉल कर रहे हैं. साथ ही उन्हें तुरंत इ-केवाईसी करवाने के लिए लालच दे रहे हैं. ठग ई-केवाईसी के नाम पर लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उस पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. लेकिन जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया जाता है तब फोन को हैक कर लेते हैं और सारी जानकारी चुरा लेते हैं.

कैसे पहचान सकते हैं गड़बड़?

अगर आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हुई और आपको ई-केवाईसी करवाने के लिए फोन कॉल आता है तो आपको वह फॉन कॉल ठग का हो सकता है. बता दें प्रशासन की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए किसी को भी कॉल नहीं किया जाता. ठग विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं. इसलिए जब आपके पास ऐसा कोई कॉल आए तो कभी ठगों की बातों में न आए. साथ ही किसी भी लिंक पर गलती से क्लिक न करें नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर से लेकर डॉक्यूमेंटेशन तक ये 5 गलतियां जो रिजेक्ट करा देती हैं Personal Loan या Credit Card

क्या है ई-केवाईसी करवाने का सही तरीका?

  • अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो आपको इसके लिए सबसे पहले उस राशन की सरकारी दुकान पर जाना है जहां से आप राशन लेते हैं.
  • ध्यान रहे कि राशन कार्ड जितने सदस्यों के नाम पर है वे सभी दुकान पर जाएं.
  • आप चाहें तो अलग-अलग भी जा सकते हैं बस आपकों राशन डीलर द्वारा दिए जाने वाले रेफरेंस नंबर बताना होता है.
  • इसके अलावा राशन डीलर आपकी ई-केवाईसी करता है जिसके लिए वे प्रत्येक सदस्य के फिंगर प्रिंट पोस मशीन में लेता है जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाती है.
  • ध्यान रहे कि इसके लिए आपको राशन कार्ड डीलर को कोई पैसे नहीं देने होते हैं क्योंकि ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read