Reasons Why Credit Card Personal Loan Rejected
Reasons Why Credit Card Personal Loan Rejected: अगर आप भी Personal Loan या Credit Card का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो रहा हैं, तो इसके पीछे की वजह आपको जरूर पता होना चाहिए. कभी भी आप बिना सोचे-समझे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको वो वजह बता रहे हैं, जिसके चलते आपका लोन और क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.
खराब कम क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर 3 अंकों की संख्या है. यह 300 से 900 के बीच होता है, जिससे ये पता चलता है कि आपको लोन देने में कितना जोखिम है. आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, इससे बैंक/ लोन संस्थान को ये फैसला लेने में मदद मिलती है कि आपकी लोन एप्लीकेशन मंज़ूर की जाए या नहीं. ज्यादातर बैंक 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड देना पसंद करते हैं.
आपके शहर में बैंक/कंपनियां सेवाएं न देती हों
कुछ बैंक और एनबीएफसी केवल चुनिंदा शहरों में ही काम करते हैं. वे केवल उन्हीं शहरों में रहने वाले नागरिकों को क्रेडिट प्रोडक्ट्स की मंजूरी देते हैं.
Income या Age Eligibility Criteria को पूरा न करने पर
बैंक और एनबीएफसी क्रेडिट आवेदन के लिए इनकम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित करते हैं. यह इनकम क्राइटेरिया वेतनभोगी और सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होते हैं.
कई बार लोन अप्लाई करना
कम सयम में अगर आप बार-बार Personal Loan या Credit Card के लिए आवेदन करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ता है. जब भी आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो क्रेडिट ब्यूरो से बैंक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मांगते हैं. जब भी आपके लिए कोई हार्ड-इन्क्वायरी होती है तो आपका क्रेडिट स्कोर कुछ पॉइंट नीचे गिर जाता है. इन हार्ड-इन्क्वायरी की जानकारी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में भी दी जाती है. यह गलती करने से बचें.
पेमेंट इशू
बैंक उन लोगों को लोन देना पसंद करते हैं, जो अपनी आय का 50% से 55% तक ही ईएमआई रखते हैं. किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसका आकलन जरूर करें. अगर EMI का बोझ 50%-55% से ज़्यादा है तो लोन आवेदन अस्वीकार हो सकता है.
जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने पर
आप कहां नौकरी करते हैं, आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है और कितने समय से नौकरी कर रहे हैं, बैंक लोन आवेदन का मुल्यांकन करते हुए आवेदक की इन सभी बातों पर ध्यान देते हैं. बैंक ये देखता चाहते हैं कि आपका जॉब रिकॉर्ड कितना स्थिर है. इसलिए बार-बार नौकरी बदलने से बचें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.