Bharat Express

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप देखने के लिए नहीं मिला टिकट तो न करें चिंता, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर दी खुशखबरी

IND vs AUS Final: अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसको लेकर रेलवे ने भी एक खुशखबरी दी है.

IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के फैन भारत की जीत की उम्मीद लगा रहे हैं. भारत अब तक 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी 8 मैच जीते हैं. ऐसे में यह रोमांचक मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया 20 साल पुराना 2003 के वर्ल्ड कप का बदला लेने के इरादे से उतरेगी.  ऐसे में इस मैच को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ने वाली है.

टीम इंडिया के फैन पूरे देश से मैच देखने अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं, जिसके चलते कई लोगों को रेलवे की टिकट नहीं मिल रही है. इस समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए मध्य रेलवे ने अहमदाबाद क्रिकेट देखने जाने वालों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें-Tata Technologies IPO: इस तारीख को ओपन होगा टाटा टेक का आईपीओ, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले! जानें इसके बारे में सबकुछ

रेलवे ने दी जानकारी 

मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 19 नवंबर को फाइनल क्रिकेट मैच के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (01153) 18 नवंबर (शनिवार) को रात 10.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना होगी जो रविवार सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-दिवाली पर EPFO खाताधारकों को मिला तोहफा, मिलने लगे ब्याज के पैसे

खास बात यह है कि एक नहीं बल्कि दो ट्रेनें चलाई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल रेलवे ने दूसरी ट्रेन की भी घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09011) 18 नवंबर (शनिवार) को ही बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार (19 नवंबर) को सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-खुशखबरी! छठ पूजा से पहले इतना सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, चेक करें कीमत

पीएम मोदी भी होंगे शामिल

बता दें कि इस मैच को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में यह मैच काफी हाई प्रोफाइल हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read