Bharat Express

IRCTC Tour Package: अंडमान घूमने का बना रहे हैं प्लान? इस पैकेज में मिल रही रहने-खाने के साथ ये फैसिलिटी

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लाता रहता है. इसके जरिए आपको कम पैसे में रहने, खाने आदि की सुविधा मिल सकती है.

IRCTC Tour Package

अंडमान की सैर करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इस टूर पैकेज में करें बुकिंग

भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लाता रहता है. इसके जरिए आपको कम पैसे में रहने, खाने आदि की सुविधा मिल सकती है. भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के ट्रैवल टूर पैकेज लाता रहता है. अगर आप अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसकी डिटेल में जानकारी दे रहे हैं.

इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी. यह एक फ्लाइट टूर है जिसमें आप कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद आपकी अंडमान की यात्रा शुरू होगी. इस पैकेज में यात्रियों को इकोनॉमी क्लास से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. हर जगह पर आपको रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी पोर्ट ब्लेयर में तीन दिन, हैवलॉक में एक दिन और नील में एक दिन रुकना होगा.

ये भी पढ़ें-  Year End Discount: होंडा की धांसू बाइक पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, होगी बंपर सेविंग

आपको हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. मध्याह्न भोजन की व्यवस्था आपको स्वयं करनी होगी. इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने के लिए 59,000 रुपये, दो लोगों के लिए 42,200 रुपये और तीन लोगों के लिए 40,600 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा. साथ ही द्वीपों में घूमने के लिए निजी वाहन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सभी यात्रियों को यात्रा बीमा और टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.

IRCTC का नया फूड प्लान

आईआरसीटीसी नए साल पर ट्रेन में खाने के मेन्यू में बदलाव करने जा रहा है. यात्री अब ट्रेनों में भी स्थानीय भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे यात्रियों के लिए दही-चूड़ा, मक्के की रोटी और साग के साथ लिट्टी चोखा उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा नए साल के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे की सभी ट्रेनों में लागू की जाएगी. हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं ट्रेनों में शुरू की जाएगी, जिनमें पैंट्री सर्विस है.

आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई यह सुविधा सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस में शुरू की जाएगी. इसके बाद अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में वैशाली सुपरफास्ट, बांद्रा सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, पुरबिया एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. इन ट्रेनों में यह सुविधा जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी.

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest