AI जनरेटेड फोटो.
आज के समय में फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे छात्र हो या नौकरी करने वाला व्यक्ति, व्यापारी या कोई और, सभी के लिए फोन की आवश्यकता होती है. और इसके लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, जो टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिया जाता है. सिम कार्ड लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल करना आम बात है.
हालांकि, कई बार लोग दूसरों के आधार नंबर का गलत इस्तेमाल करके फर्जी सिम कार्ड ले लेते हैं और इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मामलों से बचने के लिए, यह जरूरी है कि आप समय-समय पर चेक करें कि आपके आधार पर कितनी सिम कार्ड एक्टिव हैं.
आधार पर कितने सिम कार्ड हैं, कैसे पता करें?
आजकल सोशल मीडिया पर अक्सर खबरें आती हैं कि किसी व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम लेकर कोई अपराध कर दिया गया है, और बाद में पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ करती है. ऐसे मामलों से बचने के लिए, आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके आधार नंबर पर कितनी सिम कार्ड हैं.
इसके लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट संचार सारथी (sancharsaathi.gov.in) पर जाना होगा. यहां पर आपको ‘Citizen Centric Services’ के तहत ‘Know Your Mobile Connections’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं.
अब आपके सामने आपके आधार से जुड़े सभी सिम कार्ड की जानकारी आ जाएगी. अगर आपको लगता है कि किसी सिम कार्ड का आपने इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप उसके सामने ‘Not required’ पर क्लिक करके उसे रिपोर्ट कर सकते हैं.
एक आधार पर कितने सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं?
भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार, एक आधार पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं लिए जा सकते. अगर किसी व्यक्ति ने एक आधार पर 9 सिम कार्ड से ज्यादा लिए हैं, तो उस पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह जुर्माना 2 लाख रुपये तक भी बढ़ सकता है.
इसलिए, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके आधार पर केवल वही सिम कार्ड एक्टिव हों, जो आपने खुद लिए हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी चाहते हैं रिटायरमेंट पर करोड़ों का फंड?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.