Bharat Express

iTel भारत में पहली बार लॉन्च करेगा ये तीन पावरफुल स्मार्टफोन, 24GB रैम के साथ होंगे शानदार फीचर्स

itel Power Series: आईटेल कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में पावर सीरीज के तहत तीन पावरफुल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T होंगे.

itel Power Series: आईटेल कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में पावर सीरीज के तहत तीन पावरफुल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T होंगे. हालांकि इन तीनों स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इनकी डिटेल लीक हो गई है. जिसके मुताबिक itel P55 सबसे खास फोन होगा, क्योंकि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 24GB रैम दी जाएगी. साथ ही itel P55+ स्मार्टफोन में सुपर फास्ट 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही यह फोन प्रीमियम डिजाइन में आएगा.

कितनी खास होगी ये सीरीज

जैसा कि सूत्रों से शुरुआती ​जानकारी में सामने आया है कि, कंपनी 24 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन पावर सीरीज के तहत लॉन्च करने जा रही है. इसमें 8 एक्चुअल रैम और +16 जीबी वर्चुअल रैम दी जाएगी. इस हैंडसेट का नाम itel P55 बताया जा रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, इस फोन की डिजाइन काफी शानदार होगी. आईटेल की पावर सीरीज में बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

 

itel P55 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है, जबकि एक AI क्लियर सेंसर दिया जाएगा. वहीं इसके P55+ मॉडल में सुपर फास्ट 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जो मॉडर्न जेन-Z जरूरतों को पूरा करेगा. आईटेल P55+ को इंडस्ट्री फर्स्ट लेदर फिनिश बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन 16GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 256GB स्टोरेज मिलेगी.

फोन में मिलेगा 50MP कैमरा

itel P55 में एक 50MP मेन कैमरे के साथ AI क्लियर डुअल कैमरा दिया जाएगा. फोन कुल 24GB जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 8 एक्चुअल रैम और +16 जीबी वर्चुअल रैम दी जाएगी. फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. अपकमिंग itel P55 स्मार्टफोन शानदार और प्रीमियम बिल्ड के यूनीक डिजाइन होने की उम्मीद है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read