Bharat Express

दिल्ली की सातों सीटों पर एक ही दिन में मतदान होगा, जानिए 25 मई को राजधानी में कैसे चलेगी मेट्रो, कर्मचारियों को भी मिलेगा वोटिंग का टाइम

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होने वाली है. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपडेट जारी करके बताया कि मतदान वाले दिन मेट्रो किस समय शुरू होगी और आखिरी मेट्रो कब मिलेगी.

Delhi Metro Schedule On Voting Day

Delhi Metro Schedule On Voting Day

Delhi Metro Schedule On Voting Day: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होने वाली है. इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपडेट जारी करके बताया कि मतदान वाले दिन मेट्रो किस समय शुरू होगी और आखिरी मेट्रो कब मिलेगी.

DMRC के मुताबिक, 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी जिससे कि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. दिल्ली के चुनाव वाले दिन सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी. इसी तरह दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की बसों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. मैनेजमेंट ने 25 मई यानि वोटिंग वाले दिन 35 रूटों पर सुबह 4 बजे बसों को चलाने का फैसला किया है.

इन सभी रूटों पर चलेंगी बसें

डीटीसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि टीकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, आजादपुर से कुतुबगढ़, आजादपुर से औचंदी बॉर्डर, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, आनंद विहार से उत्तम नगर, मयूर विहार फेज तीन से धौला कुआं, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लामपुर बॉर्ड से आजादपुर, लोनी गोलचक्कर से शिवाजी स्टेडियम, दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट, नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बस सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: सावधान! 1 जून के बाद अगर इन लोगों ने चलाई गाड़ी, तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना, जानें क्या हैं नए नियम

इन सभी रूटों के अलावा जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मद पुर, आया नगर से बदरपुर बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट, नानकहेड़ी बॉर्डर से तिलक नगर समेत कुछ अन्य रूटों पर भी सुबह चार बजे से डीटीसी की बस सेवा शुरू हो जाएंगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read

Latest