Bharat Express

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे ने इस रुट की ट्रेनें की कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर मेंटेनेंस और विकास कार्य हो रहा है. जिसके चलते रेलवे को 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक 48 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं

ट्रेन कैंसिल

ट्रेन कैंसिल

Raksha Bandhan 2024: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. रोजाना हजारों यात्रीयों के लिए ट्रेनें चलाई जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ महीने से अलग-अलग कारणों की वजह से भारतीय रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है. ऐसे में आज यानी 19 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है जो लोग घरों से दूर रहते हैं वह अपने घर जानें की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तगड़ा झटका दे दिया है. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कितनी ट्रेनें कैंसिल हुई है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

भारतीय रेलवे में रोजाना किसी न किसी रेल मंडल पर विकास कार्य हो रहे होते हैं या फिर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा होता है. जिसकी वजह से रेलवे को उस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनें रद्द करनी पड़ती है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रक्षाबंधन के मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर रेलवे का मेंटेनेंस और विकास कार्य हो रहा है. जिसके चलते रेलवे को 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक 48 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट.

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • 17 से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 20 अगस्त तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 18 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 17 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 17 से 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस कैंसिल.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read