Bharat Express

PAN Card और Aadhaar Card में अलग-अलग है नाम, तो इस तरीके से करवा सकते हैं सही, जानें प्रोसेस

Pan Card Correction Process: पैन कार्ड पर लिखा नाम अक्सर आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में नहीं मिलता. ऐसा होता है तो आपको फिर से मुसीबत उठानी पड़ती है.

Pan Card Correction Process

Pan Card Correction Process

Pan Card Correction Process: आजकल कोई भी काम हो सरकारी या गैर सरकारी डाक्यूमेंट्स के बिना आपका कोई काम नहीं होगा. भारत के नागरिकों के लिए कई दस्तावेज़ों का होना बहुत ज़रूरी है. जिसमें पैन कार्ड भी एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. भारत में आप इसके बिना बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे. न ही पैन कार्ड के बिना टैक्स संबंधी काम पूरे हो सकते हैं. इसलिए देश के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है.

यह सब महत्वपूर्ण काम बिना इसके नहीं किए जा सकते. Pan Card पर लिखा नाम अक्सर आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में नहीं मिलता. ऐसा होता है तो आपको फिर से मुसीबत उठानी पड़ती है. इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. Pan Card में अपना नाम कैसे करेक्ट करें?
सही ऑनलाइन कर सकते हैं

घर बैठे इन दो तरीकों से करवा सकते हैं पैन कार्ड

आप अपने नाम को घर बैठे ही ऑनलाइन Pan Card में सही कर सकते हैं.  इसके लिए आपको पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर जाना होगा. आपको यहां अपना पैन नंबर डालकर साइन इन करना होगा. इसके बाद आपको करेक्शन का विकल्प चुनना होगा. फिर आपसे कुछ विवरण मांगे जाएंगे जो आपको भरना होगा.

ये भी पढ़ें : Budget 2024: बजट में किसानों को मिलेगा तोहफा! PM किसान योजना को लेकर हो सकते हैं ये ऐलान

और एक संबंधित दस्तावेज भी उसके साथ अपलोड करना होगा. फॉर्म भरने के लिए आपको 106 रुपये देना होगा. जो उसके करेक्शन की लागत होगी. फीस चुकाने के बाद फॉर्म भरें आपको डाउनलोड (download) करने योग्य एक रिसिप्ट मिलेगा. आप इस रिसिप्ट का उपयोग करके अपने Pan Card करेक्शन की स्थिति को देख सकते हैं. 15 से 30 दिन के अंदर आपका Pan Card आपके निवास स्थान पर भेजा जाएगा.

इस तरह करवाएं ऑफलाइन करेक्शन

अगर आप ऑनलाइन Pan Card ठीक नहीं कर पा रहे हैं. तो उसके लिए आप ऑफलाइन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा. जहां Pan Card बनाया जाता हो और Pan Card अपडेट किया जाता हो. इसके बाद आपको Pan Card में करेक्शन करने के लिए फॉर्म फिल करना होगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read