Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियां रोज पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट करती हैं. रोजाना की तरह, 9 दिसंबर को भी तेल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी राज्यों में वाहन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. आइए हम आपको बताते हैं किस शहर में सबसे कम कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसी तरह, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है.
पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल
ताजा अपडेट के मुताबिक, कोलकाता में पेट्रोल प्रति लीटर 106.03 रु बिक रहा है और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इस आधार पर महानगरों के मामले में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सबसे सस्ता बिक रहा है. हालांकि, दिल्ली से भी सस्ता पेट्रोल अन्य शहरों में मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां प्रति लीटर पेट्रोल 84.10 रुपये बिक रहा है और डीजल की प्रति लीटर कीमत 79.74 रुपये है.
ये भी पढ़ें: PF Interest: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! जानिए किस दिन आएगा ब्याज का पैसा
श्रीगंगानगर में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल
अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में तेल की घटती-बढ़ती कीमतों के मद्देनजर भारतीय तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट को अपडेट करती हैं. वहीं, बात करें महंगे तेल की तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा तेल बिक रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 98.39 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट आदि जुड़ जाने के बाद इसका भाव मूल दाम से लगभग दोगुना हो जाता है और आम आदमी को पेट्रोल-डीजल मंहगे रेट पर खरीदना पड़ता है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद ये अनुमान जताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट आ सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.