Bharat Express

PM Kisan Yojna 18th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की तारीख घोषित, उससे पहले जरूर करवा लें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो चुकी है. अक्टूबर के फर्स्ट वीक में 18वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिये जाएंगे.

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment date

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment date

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो चुकी है. आपको पता होना चाहिए कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है, जिसके तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मिल सकती है. 2000 की तीन किश्तें किसानों को उनके कृषि को चलाने के लिए दी जाती है. इसी स्कीम की 17 किस्तें आ चुकी हैं और लोगों किसानों की अपनी 18वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप यहां जान सकते हैं कि 18वीं किस्त कब जारी हो सकती है. उससे पहले कुछ जरूरी बातें भी यहां जान लीजिए.

5 अक्टूबर को रिलीज होगी किस्त

सरकार की ओर से 18वीं किस्त जारी करने की जानकारी साझा कर दी गई है. अगले महीने यानी अक्टूबर की 5 तारीख को लाभार्थी किसानों के खाते में 18वीं किस्त के पैसे जमा हो जाएंगे. लेकिन 18वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों को एक काम करना बहुत जरूरी है. वरना उनकी किस्त के पैसे अट सकते हैं.

ई केवाईसी है जरूरी

भारत सरकार ने बहुत पहले ही सभी किसानों को ही केवाईसी करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. लेकिन अभी भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. अगर आपने भी अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं करवाई है. तो फिर आपकी किस्त अटक सकती है. इसलिए जल्द से जल्द इसे पूरा करवा लें.

ये भी पढ़ें: बेटियों के लिए बेस्ट है ये योजना, सरकार दे रही इतने हजार रुपये का फायदा, जानें आवेदन का प्रोसेस

इस तरह करवाएं ई-केवाईसी

आप घर बैठे ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको ‘e-KYC’ का ऑप्शन दिखाई उस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी. उसे दर्ज करने के बाद सबमिट करना होगा. आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read