Bharat Express

बेटियों के लिए बेस्ट है ये योजना, सरकार दे रही इतने हजार रुपये का फायदा, जानें आवेदन का प्रोसेस

स्कीम के तहत सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके साथ ही कन्याश्री प्रकल्प योजना से वोकेशनल प्रोग्राम में लड़कियों की मदद भी की जाती है.

Kanyashree Project Scheme

कन्याश्री प्रोजेक्ट योजना

Kanyashree Yojana: सरकार की ओर से कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. खासतौर पर महिलाओं और बेटियों के लिए सरकार आए दिन लाभकारी योजनाओं की घोषणा करती ही रहती है और ये योजनाएं महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती हैं.

इसी तरह की एक स्कीम पश्चिम बंगाल सरकार चलाती है जिसे कन्याश्री प्रकल्प योजना के नाम से जाना जाता है. कन्याश्री प्रकल्प योजना को पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को शुरू किया था. यह स्कीम शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चियों के बाल विवाह को भी रोकने में सहायक है.

क्या है कन्याश्री योजना?

कन्याश्री योजना के तहत सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके साथ ही कन्याश्री प्रकल्प योजना से खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की मदद भी की जाती है. कन्याश्री प्रकल्प योजना के तहत जो रकम भेजी जाती है उसे सीधे ही पात्र लड़कियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस योजना के तहत 2013-14 में स्कॉलरशिप की अधिकतम राशि 500 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है.

योजना के तहत मिलते हैं इतने रुपये

13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को यह रकम दी जाती है. इसके तहत लड़कियों को 8वीं से 12वीं क्लास में होना जरूरी है. पहले इस योजना में केवल 8वीं से 12वीं तक की लड़कियां ही शामिल थीं लेकिन 2017 यह योजना को पोस्ट ग्रेजुएट लड़कियों के लिए भी है. इस योजना के तहत 18 साल की लड़कियों को अधिकतम 25 हजार रुपये दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ेगी सैलरी! सरकार का ऐलान

कौन कर सकता है आवेदन?

योजना का लाभ लेने के लिए लड़की वेस्ट बंगाल की निवासी होनी जरूरी है. यह स्कीम 1,20,000 रुपये की अधिकतम आय वाली फैमिली के 13 से 18 साल की उम्र तक की लड़कियों को ही मिलती है. सालाना आय का ये कैप उस लड़की पर लागू नहीं होता जिसने माता-पिता दोनों को खो दिया है या 40% या इससे ज्यादा फिजिकली चैलेंज्ड है. इसके लिए लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट, लड़की के अनमैरिड होने का प्रूफ, फैमिली की इनकम 1,20,000 रुपये का प्रूफ, बैंक पासबुक जिसमें बच्ची का नाम, पता और अकाउंट नंबर होना जरूरी है.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

  • अगर आप इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने स्कूल से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पूरी जानकारी भरकर अप्लाई कर सकते हैं.
  • पात्र पाए जाने पर योजना की रकम सीधे खाते में भेज दी जाती है. इस योजना के लिए www.wbkanyashree.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर कोई छात्रा अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण करवाना चाहती है, तो प्रक्रिया वही रहेगी जो नए छात्रों के लिए है. उसे सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • हालांकि, कन्याश्री योजना आवेदन नवीनीकरण के लिए आय प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read