Bharat Express

PM Kisan Yojana की कब आएगी 15 किस्त? जानें आखिर किस तारीख को मोदी सरकार भेजेगी 2000 रुपये

PM Kisan Yojana स्कीम के तहत हर साल तीन किस्तों में 2,000 रुपये किसानों के खाते में डाले जाते हैं, जल्द ही किसानों को 15वीं किस्त मिल सकती है.

PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बेहतरीन प्रयास किए हैं, जिससे किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. इसी स्कीम के तहत ही मोदी सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये देती है. ऐसे में किसानों को साल में तीन बार तीन किस्तों में 2000 रुपये दिए जाते हैं. इसी स्कीम की 14 किस्तें आ चुकी हैं और लोगों किसानों की अपनी 15वीं किस्त का इंतजार है.

बता दें कि मोदी सरकार ने पिछली किस्त 27 जुलाई को भेजी थी, जो कि 14 किस्त थीं. ऐसे मे अब 15वीं किस्त के आने का समय हो गया है. माना जा रहा है किसी भी दिन सरकार पीएम मोदी की सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली 15वीं किस्त जारी कर देगी, जो कि किसानों के लिए एक बड़ी राहत होगी. गौरतलब है कि  इस किस्त के रिलीज होने के बाद लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें वे अपना नाम भी चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें-Elon Musk के X पर अब मिलेगा AI का मजा, जानें कौन और कैसे कर सकेगा इस्तेमाल

कैसे चेक करेंगे लाभार्थियों कि लिस्ट

गौरतलब है कि  इस किस्त के रिलीज होने के बाद लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें वे अपना नाम भी चेक कर सकेंगे.

  • पीएम किसान योजना की किस्त के लाभार्थियों की लिस्ट चेक करने के लिए लोगों को कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
  • इसके लिए किसानों को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • वेब साइट के होमपेज पर फॉर्मर कॉर्नर चुनें. इसके बाद लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आप ड्रॉप डाउन मेनू से राज्य जिला ब्लॉक्स की सारी डिटेल्स देखें.
  • इसके बाद आप अपनी 15 वीं किस्त का स्टेटस जानने के लिए लिस्ट चेक करें.

यह भी पढ़ें-दिग्गज उद्योगपति Mukesh Ambani ने खरीदी गुजरात की ये कंपनी, 99 करोड़ रुपये में पूरी होगी डील

आपको बता दें कि अगर आप इस योजना के तहत किसी तरह की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर 155261 या 01123381092  पर कॉल कर सकते हैं. यहां इस योजना से जुड़ी आपकी हर प्रकार की मदद की जाएगी,

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read