Bharat Express

Reliance Jio का यूजर्स के लिए न्यू ईयर पर धमाका, इस Plan के साथ मिल रहा 75GB डेटा फ्री

Jio Prepaid Plan : Reliance Jio ने 2023 रुपये वाला Prepaid Plan पेश किया है. इस प्लान के साथ कंपनी 9 महीने के लिए डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा देती है. इसके अलावा Jio अपने पुराने प्लान के साथ भी एडिशनल बेनिफिट्स दे रहा है. कंपनी यूजर्स को 75GB एडिशनल डेटा दे रही है.

Jio logo

Jio recharge plane

Jio Prepaid Plan of Rs 2,999: नया साल की शुरूआत होने में सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस बीच साल 2023 को सेलिब्रेट करने के लिए Reliance Jio ने 2023 रुपये वाला Prepaid Plan पेश किया गया है. इस प्लान के साथ ही कंपनी ने  9 महीने के लिए डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा मुफ्त दे रही है. इसके साथ ही Jio अपने पुराने प्लान के साथ भी एडिशनल बेनिफिट्स का लाभ दे रहा है. कंपनी यूजर्स को 75GB एडिशनल डेटा का लाभ दे रही है.

75GB एक्स्ट्रा डेटा

Jio Prepaid Plan of Rs 2,999: Reliance Jio एडिशनल डेटा बेनिफिट्स के लाभ अपने 2,999 रुपये वाले Prepaid Plan के साथ दे उपल्बध करवा रही है. साल भर की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के  साथ ही यूजर्स को 75GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ आपको हर महीने बार-बार रिचार्ज करवाने का झंझट नहीं रहने वाली है. जियो के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ टोटल 912.5GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays List January 2023: नए साल के पहले निपटा लें बैंक के सारे काम, जनवरी महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

बता दें कि यूजर्स को हर दिन 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि, इसके खत्म होने के बाद भी आप अनलिमिटेड डेटा 64kbps की स्पीड पर एक्सेस करवा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100SMS भी दिया जा रहा हैं. जैसा की पहले ही बताया गया है जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की रहती है. इसमें जियो ऐप्स की कंप्लीमेंट्री सर्विस का लाभ भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के इन 5 प्लान में मिलेगा 500GB डेटा, साथ में फ्री नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और अनलिमिटेड कॉल भी

23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

Jio Prepaid Plan of Rs 2,999: कंपनी अभी नए साल ऑफर में इस प्रीपेड प्लान के साथ ही 75GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा का लाभ भी दे रही है. इसके साथ ही यूजर्स को 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिल रही है. ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो कंपनी का ये प्लान अभी ऑफर के साथ काफी अच्छा कर सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read