Bharat Express

Sanchayika Day 2024: जानिए उस बैंक को, जो केवल बच्चों के लिए चलता है, पोस्ट ऑफिस में जमा होती हैं बचत

राष्ट्रीय बचत संस्थान (NSI) की ओर से हर साल 15 सितंबर को संचायिका दिवस के रूप में बनाया जाता है. इसका उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग और अकाउंटिंग सिस्टम की जानकारी देने के साथ उनमें सेविंग की आदत को बढ़ावा देना है

Sanchayika Day 2024

Sanchayika Day 2024

Sanchayika Day 2024: राष्ट्रीय बचत संस्थान (NSI) की ओर से हर साल 15 सितंबर को संचायिका दिवस के रूप में बनाया जाता है. इसका उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग और अकाउंटिंग सिस्टम की जानकारी देने के साथ उनमें सेविंग की आदत को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने भविष्य में सेविंग कर अच्छे नागरिक बन देश के विकास में योगदान दे सके.

क्या है संचायिका दिवस?

संचायिका एक धन प्रणाली है. कह सकते हैं कि इसके जरिए बच्चों को बचत का ककहरा सिखाया जाता है. बचत का महत्व समझ पाते हैं. इस योजना के तहत बच्चे खाते में पैसे जमा कर सकते हैं और उस पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का विचार पहली बार 1960 के दशक में आया था.

संचायिका नाम से एक बैंक भी है जो कि छात्रों द्वारा छात्रों के लिए चलाया जाता है. राष्ट्रीय बचत संस्थान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, संचायिका बैंक में छात्रों द्वारा एकत्रित की जाने वाली राशि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट मे जमा किया जाता है.

जमा राशि पर मिलता है ब्याज

इस खाते को बोर्ड ऑफ ट्रस्टी द्वारा चलाया जाता है, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल या हेड मास्टर और स्कूल या कॉलेज के दो छात्र होते हैं. इस खाते के लिए छात्रों से संग्रह किसी एक निश्चित दिन किया जाता है और इसकी एंट्री भी पासबुक में की जाती है और फिर पासबुक को छात्रों को लौटा दिया जाता है. इस खाते में जमा राशि पर बच्चों को ब्याज भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Metro Card का नो झंझट, दिल्ली मेट्रो ने जारी किया नया QR टिकट, स्मार्ट कार्ड की तरह मिलेगा डिस्काउंट

संचायिका दिवस को केंद्र सरकार के ज्यादातर स्कूल और कॉलेजों में मनाया जाता है. इस दिन को छात्रों में बचत की आदत शुरू करने के दिन के रूप में देखा जाता है. इससे छात्र कम उम्र में ही पैसे बचाने के महत्व को समझ जाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read