
RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की है. नए अपडेट के अनुसार, अब कुल 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि पहले जारी नोटिफिकेशन में 52,453 पदों पर भर्ती की बात कही गई थी. इस संशोधन के बाद पदों की संख्या में बढ़ गई है, इनमें से 48,199 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 5,550 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं.
इस भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in, https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
पदों की संख्या बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जिससे ज्यादा पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी: ₹600
- नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹400
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): ₹400
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा.
परीक्षा प्रक्रिया
- इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
- परीक्षा 10वीं स्तर की होगी और इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसे 2 घंटे में पूरा करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.