Bharat Express

जल्द उठाएं इस योजना का लाभ, 21 साल की उम्र में बिटिया को मिलेंगे लाखों रुपये, बन जाएगी लखपति, कमाल की सरकारी स्कीम

यह योजना बिटिया के लिए खोला जाता है और कोई भी अपने देश का नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है.

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: लोग निवेश के लिए कई विकल्प की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग फिक्सड डिपॉजिट और सरकारी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने के बजाय एसाईपी पर भी भरोसा कर रहे हैं. हालांकि सरकारी योजनाओं में निवेश से आपको कोई लाभ नहीं मिलते हैं. ऐसे में अगर आप अपना पैसे को सुरक्षीत करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको टैक्स बेनेफिट के साथ ही ज्यादा राशि का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. यह योजना बिटिया के लिए खोला जाता है और कोई भी अपने देश का नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी कम से कम सालाना 250 रुपये जमा कर सकता है. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल 8.2% की दर से ब्याज सरकार द्वारा दिया जा रहा है. ऐसे में आप कुछ साल तक निश्चिंत होकर पैसा निवेश कर अपनी बेटी के लिए 71 लाख रुपये से ज्यादा तक जोड़ सकते हैं.

21 साल की उम्र में बिटिया बनेगी लखपती

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर इस योजना की शुरुआत करा सकता है. यह योजना पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं उसके बाद 21 साल पूरे होते हीं मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खास है ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये; जानें प्रोसेस

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े खास नियम?

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज सरकार हर तिमाही पर संशोधित करती है. ब्याज घटने-बढ़ने पर मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट पर असर होता है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश की रकम को हर साल अप्रैल माह की 5 तारीख से पहले ही जमा करना चाहिए ताकि बिटीया को अधिकतम ब्याज हासिल हो सके.
  • अगर खाता खोलते समय आपकी बेटी की उम्र 0 वर्ष से अधिक है तो आपकी बिटिया को मैच्योरिटी की रकम तब मिलेगी जब खाते के 21 वर्ष पूरे हो जाएंगे, बिटिया के 21 साल का होने पर नहीं.

कैसे मिलेंगे 71 लाख रुपये?

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कर सकते हैं, जिसपर आपको अधिकतम लाभ दिया जाएगा. SSA में भी ज्यादा से ज्यादा ब्याज हासिल करने का मौका तभी मिलेगा जब आप रकम हर वित्तवर्ष में अप्रैल की 5 तारीख से पहले खाते में जमा करा दें. 15 साल तर यह राशि पूरी करने पर आपको कुल डिपॉजिट 22,50,000 रुपये होगी. वहीं मैच्योरिटी पर 71 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से मिली कुल राशि 49 लाख रुपये होगी. मैच्योरिटी पर मिली ये राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read