Bharat Express

अभी भी है मौका…फ्री में अपडेट करवा सकते हैं Aadhaar Card, इस तारीख के बाद लगेगा चार्ज, जानें क्या है तरीका

Aadhaar Card Free Update: अगर आप भी आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं. तो आप फ्री अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा दिनों का समय नहीं है. जाने डिटेल्स.

Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update: Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आजकल लगभग हर काम के लिए पड़ती है. चाहे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है. यह न केवल आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है. कई लोग अपना एड्रेस चेंज कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने आधार में डिटेल्स अपडेट करवाना पड़ता है.

वहीं, कुछ लोगों के आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ या फोटो गलत होता है तो भी उनके लिए आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी हो जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने आधार कार्ड बनवाने के समय से अब तक एक बार भी अपने आधार को अपडेट नहीं कराया है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीक कब तक है और इसे कैसे अपडेट करवा सकते हैं.

तुंरत अपडेट कर लें फ्री में आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो उसे एक बार जरूर अपडेट कर लें. सरकार की ओर से पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. अगर आपने अब तक अपना आधार अपडेट नहीं किया है तो उसे तुरंत 14 सितंबर से पहले अपडेट कर लें. आधार कार्ड अपडेट की फ्री सर्विस केलव UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध है. आपको UIDAI पोर्टल पर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करवने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.

क्या है फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका?

  • अगर आपको फ्री में आधार कार्ड अपेडट करना है तो उसके लिए सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां आपको अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है. आप अपनी सुविधा के अनुसार, हिन्दी के अलावा यहां दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.
  • अब आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक कर लें. जैसे- अगर आपको अपना पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • अगली स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा जिसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिये आप लॉगइन कर कर पाएंगे.
  • फिर एक नया विंडों खुलेगा जहां सबसे ऊपर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई कर लें.
  • सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें,
  • ये डॉक्यूमेंट केवल PDF,JPEG , या PNG फार्मेट में और 2 MB से कम साइज की होनी चाहिए.
  • यहां सारा डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेज दिया जाएगा. इस नंबर से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मेट्रो कार्ड इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! एक झटके में हो सकता है स्कैम, जानिए बचने का तरीका

आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो देना होगा चार्ज

UIDAI14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दे रही है. पहले फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन 14 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया. अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं. तो बिल्कुल देरी मत करें. आपके पास फ्री में आधार अपडेट करने के लिए 15 दिन का समय बाकी है. इसके बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read