दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन
worlds smallest washing machine: भारत में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. लोग अपने टैलेंट के दम पर नामुमकिन चीज का भी जुगाड़ कर ही लेते हैं. आए दिन हम भी इसी का नमूना सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कीया है. जिसमें आंध्र प्रदेश के एक युवक साई तिरुमलानीदी ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे जो भी देख रहा है वो हैरान हो जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस शख्स ने ऐसा क्या कारनामा किया है .
दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन
दरअसल, 21 फरवरी को गिनीज बुक की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स जिसका नाम साई तिरुमलानीदी बताया गया है वह एक छोटे से बॉक्स और एक छोटे से पाइप से कुछ बनाने की कोशिश कर रहा है, इन सब प्रक्रिया के बाद वह छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़ देता है जो मिलकर एक छोटी सी वॉशिंग मशीन का रूप ले लेती है. हैरानी करने वाली बात यह है कि यह पूरी तरह से चालू है और काम भी कर रही है.
View this post on Instagram
वीडियो आप देख सकते हैं कि कैसे साई तिरुमलानीदी ने इस छोटी सी वॉशिंग मशीन में पानी और डिटर्जेंट डाला है और एक छोटा कपड़ा इसमें डालकर इसे घुमा दिया और कपड़े की धुलाई चालू हो जाती है. इस मशीन का साइज 37 mm x 41mm x 43 mmn है.
लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस युवक की जमकर तारीफ कर रहे है. वीडियो को अब तक 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग कमेट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बढ़िया काम किया भाई. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा काबिल ए तारीफ काम किया है. इसके अलावा पोस्ट पर कमेंट करते हुए तीसरे ने लिखा पहली बार आप कुछ ऐसा पोस्ट कर रहे हैं जिसे लंबे समय तक देखने का मतलब है.’
-भारत एक्सप्रेस