Twitter New Feature
ट्विटर ने आखिरकार भारत में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ट्विटर ब्लू लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ट्विटर वेबसाइट के माध्यम से इसे एक्सेस करने वालों के लिए 650 रुपये प्रति माह की कीमत पर नई सदस्यता पेश की है. Android या iOS ऐप के जरिए सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 900 रुपये मासिक शुल्क देना होगा.
ट्विटर ब्लू , जिसे पिछले साल संशोधित किया गया था, उपयोगकर्ताओं को कई नई सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे कि नीला चेक मार्क, ट्वीट संपादित करने की क्षमता, लंबे वीडियो पोस्ट, व्यवस्थित बुकमार्क, कस्टम ऐप आइकन और प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में NFT का उपयोग करने का विकल्प.
कंपनी वेबसाइट पर सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंटेड प्राइस ऑफर कर रही है. यदि उपयोगकर्ता अपनी सदस्यता मासिक रूप से बिल करता है, तो वे 7,800 रुपये का भुगतान करना समाप्त कर देंगे, जबकि यदि वे इसे सालाना भुगतान करना चुनते हैं, तो वे 1,000 रुपये बचाएंगे और 6,800 रुपये का भुगतान करेंगे.
ट्विटर ब्लू की सदस्यता कैसे लें?
वेबसाइट पर आपको बस बाएं कॉलम में ‘ट्विटर ब्लू’ पर क्लिक करना होगा. एक पॉप-अप आपको अपना पसंदीदा प्लान चुनने और फिर भुगतान करने का विकल्प देगा. वार्षिक योजना केवल वेबसाइट के माध्यम से सुलभ होगी. एंड्रॉइड और आईओएस पर, आपको मेनू तक पहुंचने के लिए ऐप खोलना होगा और दाएं स्वाइप करना होगा. इसके बाद आपको ‘ट्विटर ब्लू’ विकल्प दिखाई देगा। एक बार जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो ट्विटर आपको 900 रुपये की मासिक लागत पर प्रीमियम सेवा की सदस्यता लेने देगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 10 फरवरी तक करवाएं ले ई-केवाईसी-आधार सीडिंग, वरना नही मिलेगी 13वीं किस्त
Twitter Blue पर मिलेंगे ये फीचर
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक मिल रहा है. इसके साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस दिया जा रहा है.
इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ऐड्स देखने को आने वाले समय में मिलेंगे. कंपनी ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्रॉयोरिटी मिलेगी.
इतना ही नहीं ये सर्विस लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.