
यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट जारी करने वाली है. इससे पहले, एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की (UGC NET Answer Key) जारी की थी, जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.
जो उम्मीदवार अब तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज नहीं कर पाए हैं, वे आज शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ‘Challenge (s) regarding Answer Key’ लिंक एक्टिव किया गया है. निर्धारित समय के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
यूजीसी नेट आंसर-की पर ऐसे करें आपत्ति दर्ज
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Challenge (s) regarding Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
- ‘View Answer Sheet’ पर क्लिक करें और फिर ‘Challenge’ लिंक चुनें.
- संबंधित प्रश्न आईडी (Question ID) पर क्लिक करें, जिस पर आपत्ति दर्ज करनी है.
- ‘Correct Option (s)’ पर जाकर सही उत्तर चुनें.
- अपनी आपत्ति के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज केवल PDF फॉर्मेट में अपलोड करें.
- ‘Submit and Review your Claims’ पर क्लिक करें और फीस जमा करें.
- भुगतान सफल होने के बाद, आपकी आपत्तियां विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के लिए भेजी जाएंगी.
कब जारी होगा UGC NET रिजल्ट 2024?
प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की जाती है. यदि किसी प्रश्न के उत्तर में बदलाव आवश्यक होता है, तो सभी उम्मीदवारों के लिए संशोधित उत्तर कुंजी लागू की जाती है. इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है.
पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड को देखते हुए, एनटीए इस पूरी प्रक्रिया में एक से दो सप्ताह का समय ले सकता है. ऐसे में संभावना है कि यूजीसी नेट का रिजल्ट फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, एनटीए ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें. बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा 2, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.