15 हजार से सस्ता है ये वीवो मोबाइल
Vivo T3X 5G Price in India: Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट 5G फोन है जो आकर्षित कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Vivo T3X 5G Smartphone की. इस लेटेस्ट 5जी मोबाइल फोन की बिक्री आज यानी 24 अप्रैल को Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है.
फोन की सेल शुरू होने से पहले आप लोगों को इस फोन की कीमत और साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है.इसकी खास बात यह है कि इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन में ग्राहकों को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर और बेहतरीन साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर का साथ मिलेगा. ऐसे में आइए जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo T3X 5G की कीमत
Vivo ने इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. इस डिवाइस को Celestial Green और Crimson Bliss कलर में उतारा गया है.
फोन के साथ मिल रहे ये ऑफर
इस स्मार्टफोन को आप आज यानी 24 अप्रैल को खरीद सकते हैं. फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन खरीदते समय एसबीआई/एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते वक्त 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें:DGCA का एयरलाइन कंपनियों को आदेश: फ्लाइट में 12 साल तक के बच्चों को माता-पिता के साथ बैठाना होगा
क्या है स्पेसिफिकेशन?
Vivo T3X 5G में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जो 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है.
कैमरा
Vivo T3X 5G फोन के बैक पैनल में 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 8MP पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP बोकेह सेंसर मिलता है. फ्रंट में 8MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है.
बैटरी
डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.