
WhatsApp AI Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स का रोलआउट करता रहता है. अब एक नया फीचर तैयार किया जा रहा है, जो यूजर्स की हर गलती को सुधारने में मदद करेगा. दरअसल, कंपनी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षमताओं को ऐप में शामिल करने पर काम कर रही है.
पहले कहा गया था कि एंड्रॉयड और आईओएस के लिए WhatsApp में Meta AI इंटरफेस को रिडिजाइन किया जा रहा है, लेकिन अब यह सिर्फ इंटरफेस तक सीमित नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जाएगा, जिसके तहत यूजर्स AI से मैसेज लिखवा सकेंगे और प्रूफरीडिंग करवा पाएंगे.
WhatsApp में AI-बेस्ड राइटिंग टूल
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp में एआई आधारित राइटिंग टूल लाने पर काम चल रहा है. इस नए टूल की मदद से यूजर्स अपने मैसेज को लिखने और सुधारने में मदद पा सकेंगे. यह टूल खासतौर पर यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि वे अपने मैसेज को एआई से प्रूफरीड करवा सकेंगे और जरूरत के अनुसार उसे फिर से लिखवा पाएंगे.
AI से मैसेज की टोन बदलने के सात फिल्टर
WhatsApp का नया AI टूल यूजर्स को सात अलग-अलग प्रकार के टोन फिल्टर्स का ऑप्शन देगा. इन फिल्टर्स के माध्यम से यूजर्स अपने मैसेज की टोन बदल सकते हैं. ये फिल्टर्स यूजर्स को मैसेज को छोटे, मजाकिया, व्यंग्यात्मक, डरावने, या फिर किसी और टोन में बदलने की सुविधा देंगे.
नया टूल पेंसिल बटन के रूप में आएगा
रिपोर्ट के अनुसार, जब यह नया फीचर WhatsApp पर उपलब्ध होगा, तो यूजर्स को पेंसिल बटन दिखाई देगा. इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक टेक्स्ट एडिटर खुलेगा, जहां यूजर्स को AI टेक्स्ट एडिटिंग के सारे टूल मिलेंगे. इससे यूजर्स को मैसेज को सुधारने और नई टोन में लिखने में आसानी होगी.
नया टूल अभी डेवलपमेंट फेज में
वर्तमान में WhatsApp का यह नया टूल डेवलपमेंट फेज में है. रिपोर्ट के अनुसार, इसका कोड सामने आया है, जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, अभी तक WhatsApp की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है, और टूल कब तक रोलआउट होगा, इसके बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है.
WhatsApp का नया फीचर फर्जी खबरों के खिलाफ
WhatsApp से जुड़ी अन्य खबरों में कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है, जो यूजर्स को फर्जी खबरों से बचाने में मदद करेगा. इस नए फीचर के माध्यम से यूजर्स किसी भी इमेज को सीधे WhatsApp में ही सर्च कर सकेंगे और यह पता लगा सकेंगे कि वह इमेज असली है या नकली. यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, खासतौर से फर्जी खबरों से बचने के लिए.
इसे भी पढ़ें- क्यों काली टंकी में जल्दी गर्म होता है पानी? जानें इसकी वजह
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.