
Delhi Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. फिलहाल 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है.
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके से दृश्य, जहां आज सुबह एक इमारत ढहने के बाद लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है. pic.twitter.com/tZREJawivW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
फायर अधिकारी ने दी जानकारी
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें सुबह 2:50 बजे मकान गिरने की सूचना मिली. जब टीम मौके पर पहुंची, तब पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी थी. मलबे में लोग फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है.
#WATCH | Delhi: Rajendra Atwal, Divisional Fire Officer says, ” We received a call regarding a house collapse around 2:50 am…we reached the spot and found out that the entire building has collapsed and people are trapped under the debris…NDRF, Delhi Fire Service are working… https://t.co/DpQV1trJsZ pic.twitter.com/Ohmv6vtRE1
— ANI (@ANI) April 19, 2025
14 लोगों को निकाला गया, 4 की मौत
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को निकाला जा चुका है. लेकिन इनमें से 4 की जान चली गई. यह इमारत चार मंजिला थी. हादसे की असली वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. अभी रेस्क्यू अभियान जारी है.
#WATCH | Delhi: Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District, says, ” The incident took place at 3 am in the morning. 14 people were rescued, but four among them succumbed…it was a four-storey building…rescue operation is underway. 8-10 people are still feared trapped” https://t.co/lXyDvOqwSY pic.twitter.com/F1BTiUZYcp
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मौसम बना हादसे की वजह?
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात दिल्ली का मौसम अचानक बिगड़ गया. तेज बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में नुकसान हुआ. माना जा रहा है कि इसी तूफान की वजह से यह इमारत भी ढह गई. यह इमारत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में बनी थी और करीब 60 गज की जगह में बनी थी.
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, “बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”
(सोर्स – स्थानीय निवासी) pic.twitter.com/wbhLurhE9s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
वहां के लोगों ने बताई आपबीती
एक महिला ने बताया कि इस घर में दो पुरुष और उनकी पत्नियां रहती थीं. बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, और छोटी बहू के भी तीन बच्चे हैं. फिलहाल किसी का पता नहीं चल पा रहा. वे सभी मलबे में फंसे हुए हो सकते हैं.
#WATCH | Mustafabad building collapse | An eyewitness says, ” Two men and two daughters-in-law stay here. The oldest daughter-in-law has three children, second daughter-in-law has three children…right now we don’t know anything. They are nowhere to be seen” https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/1dbstH6Vn3
— ANI (@ANI) April 19, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. प्रशासन और बचाव टीमें पूरी कोशिश में जुटी हैं कि जितने ज्यादा लोगों को बचाया जा सके, बचाया जाए.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Rains: राजधानी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, IMD का अलर्ट- 19 अप्रैल को भी होगी झमाझम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.