Bharat Express

दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी: 4 की मौत, दर्जनों लोग मलबे में फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Delhi Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद में शुक्रवार देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई मलबे में फंसे हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

Delhi building collapse,Delhi

Delhi Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. फिलहाल 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है.

फायर अधिकारी ने दी जानकारी

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें सुबह 2:50 बजे मकान गिरने की सूचना मिली. जब टीम मौके पर पहुंची, तब पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी थी. मलबे में लोग फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है.

14 लोगों को निकाला गया, 4 की मौत

एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को निकाला जा चुका है. लेकिन इनमें से 4 की जान चली गई. यह इमारत चार मंजिला थी. हादसे की असली वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. अभी रेस्क्यू अभियान जारी है.

मौसम बना हादसे की वजह?

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात दिल्ली का मौसम अचानक बिगड़ गया. तेज बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में नुकसान हुआ. माना जा रहा है कि इसी तूफान की वजह से यह इमारत भी ढह गई. यह इमारत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में बनी थी और करीब 60 गज की जगह में बनी थी.

वहां के लोगों ने बताई  आपबीती

एक महिला ने बताया कि इस घर में दो पुरुष और उनकी पत्नियां रहती थीं. बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, और छोटी बहू के भी तीन बच्चे हैं. फिलहाल किसी का पता नहीं चल पा रहा. वे सभी मलबे में फंसे हुए हो सकते हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. प्रशासन और बचाव टीमें पूरी कोशिश में जुटी हैं कि जितने ज्यादा लोगों को बचाया जा सके, बचाया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Rains: राजधानी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, IMD का अलर्ट- 19 अप्रैल को भी होगी झमाझम

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read