Bharat Express

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट का जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल, यहां देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ

JEE Main Result 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ की जानकारी भी देखें.

JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 का रिजल्ट आज, 19 अप्रैल को देर रात जारी कर दिया है. फाइनल आंसर की 18 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी. अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालना होगा. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.

JEE Main Result 2025: इस तरह से रिजल्ट करें चेक

  • सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • स्क्रीन पर स्कोरकार्ड PDF दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

JEE(Main) 2025 Results for Paper-1 (B.E./B.Tech)

JEE(Main) 2025 Results for Paper-1(B.E./B.Tech) (Alternate Link)

JEE Main Result 2025: Category-wise Cut-off

jee mains 2025 result

24 Candidates Score 100 Percentile

  1. 1250310002966- Md AnasRajasthan
  2. 2250310009213- Ayush SinghalRajasthan
  3. 3250310013515- Archisman NandyWest Bengal
  4. 4250310016185- Devdutta MajhiWest Bengal
  5. 5250310017038- Aayush Ravi ChaudhariMaharashtra
  6. 6250310034153- Lakshya SharmaRajasthan
  7. 7250310034720- Kushagra GuptaKarnataka
  8. 8250310070785- Harssh A GuptaTelangana
  9. 9250310090488- Aadit Prakash BhagadeGujarat
  10. 10250310133572- DakshDelhi
  11. 11250310143408- Harsh JhaDelhi
  12. 12250310150634- Rajit GuptaRajasthan
  13. 13250310210195- Shreyas LohiyaUttar Pradesh
  14. 14250310236696- Saksham JindalRajasthan
  15. 15250310254844-SauravUttar Pradesh
  16. 16250310255592- Vangala Ajay ReddyTelangana
  17. 17250310296087- Sanidhya SarafMaharashtra
  18. 18250310299968- Vishad JainMaharashtra
  19. 19250310312145- Arnav SinghRajasthan
  20. 20250310391420- Shiven Vikas ToshniwalGujarat
  21. 21250310469257- Kushagra BaingahaUttar Pradesh
  22. 22250310564942- Sai Manogna GuthikondaAndhra Pradesh
  23. 23250310569571- Om Prakash BeheraRajasthan
  24. 24250310746461- Bani Brata MajeeTelangana

JEE Advanced Exam 2025

कटऑफ हर साल बदल सकती है, जो अभ्यर्थी जेईई मेन 2025 में क्वालिफाई करेंगे, वे ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो IIT में प्रवेश के लिए होती है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in वेबसाइट विज़िट करें.

इस दिन हुई थी परीक्षा

एनटीए जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 को 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल की तारीखों में आयोजित किया था, जिसमें एजेंसी ने देशभर 285 शहरों और और भारत के बाहर 15 शहरों में बनाए गए कुल 531 केंद्रों का इस्तेमाल किया था. जेईई मेन पेपर I को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी.

ये भी पढ़ें: JEE Main Result 2025 Declared: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read