Bharat Express

सपा मुख्यालय के बाहर अखिलेश यादव के लगे इस पोस्टर की जमकर हो रही चर्चा, जानें, क्या है वजह

सपा ने लोकसभा चुनाव में अब तक के अपने इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उसने कुल 37 सीटें जीतीं. इस तरह सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है.

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी का कद बढ़ा लिया है. इसे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उनका उत्साह पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर भी नजर आ रहा है. सपा ने अपने पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया है.

पोस्टर में अखिलेश को भावी पीएम बताया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक जुलाई को जन्मदिन होता है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में उनके ‘भावी प्रधानमंत्री’ वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं. इस होर्डिंग को मंजीत यादव ने लगवाया है. इसमें उनकी भी फोटो लगी है. होर्डिंग में लिखा है कि ‘देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

Akhilesh Yadav

होर्डिंग लगाने वाले मंजीत यादव का कहना है कि पोस्टर में जो बात लिखी है, वो बिलकुल सही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के अंदर वो क्षमता और ऊर्जा है कि वह देश का नेतृत्व कर सकते हैं. जन्मदिन में हर व्यक्ति अपने चाहने वालों के लिए अच्छी कामना करता है. यह वही है.

1 जुलाई को अखिलेश का हुआ था जन्म

मालूम हो कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर ऐसे पोस्टर कई बार लग चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 1 जुलाई 1973 को हुआ.

यह भी पढ़ें- पूर्व सपा MLA उदयभान सिंह की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ी, SC ने यूपी सरकार को नोटिस जारी मांगा जवाब

देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनी सपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की बागडोर संभालने के दौरान भी तमाम बवाल झेलने वाले अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में नेता विरोधी दल हैं. अखिलेश यादव बहुत कम उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. सपा ने लोकसभा चुनाव में अब तक के अपने इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उसने कुल 37 सीटें जीतीं. इस तरह सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read